Bihar Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर के यादव नगर स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक की प्रताड़ना से तंग होकर चौथी क्लास के दो छात्र हॉस्टल से भाग निकले।
दोनों रात करीब ढाई बजे हॉस्टल के कमरे की खिड़की तोड़कर भागे थे, जिसे काजी मोहम्मदपुर थाने के दारोगा कौशल कुमार ने रात करीब 3.30 बजे दोनों को भगवानपुर ओवरब्रिज पर भटकते हुए पाया। इसके बाद दोनों को थाना लाया गया। थानेदार दिगंबर कुमार के समक्ष पूछताछ की गयी। फिर उसने अपने परिजनों को मोबाइल नंबर दिया।
भागलपुर के रहने वाले हैं बच्चे
परिजनों को सूचना देने पर बताया कि वे लोग मुजफ्फरपुर दोनों बच्चे से मिलने ही आ रहे हैं। दोनों बच्चे भागलपुर के कहलगांव के महावीर लेन 15 के रहने वाले हैं। थानेदार ने दोनों बच्चों को उनके परिजनों का सत्यापन कर पीआर बांड बनाकर सौंपा। बच्चों का आरोप है कि उनके साथ स्कूल में जमकर मारपीट की जाती है। इसी कारण से उन्होंने होस्टल से भागने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि वो हास्टल से घर जाने के लिए निकले थे। मगर रात में रास्ता समझ नहीं आने के कारण भटक गए।
Crime Reporter: P K SHUKLA
More Stories
22 साल की उम्र में IPS बनीं ये लेडी सिंघम, इस वजह से IPS KAMYA MISHRA ने दे दिया पुलिस की नौकरी से इस्तीफा
शादी के 3 दिन बाद दुल्हन पहुंच गई थाने, कहा-लड़का पसंद नहीं..एक पल भी नहीं रहूंगी साथ
जातीय गणना में सरकार ने किया है बड़ा खेल! यादवों की संख्या बढ़ने पर मांझी ने उठाए सवाल, पूछा- अचानक 14 फीसदी कैसे हो गए?