Lucknow Food Poisoning: लखनऊ बीबीडी यूनिवर्सिटी की 30 से ऊपर छात्राएं हुईं फूड प्वाइजनिंग का शिकार।
अगर आप भी घर के बाहर के खाना खा रहें हैं तो हो जाए सावधान
लखनऊ बीबीडी यूनिवर्सिटी की 30 से ऊपर छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई। यूनिवर्सिटी में फाउंडर्स – डे मनाया जा रहा था। कुछ छात्रों का समूह बाहर खाना खाने के लिए गया था। जिनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिनको लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ के BBD यूनिवर्सिटी हास्टल में रहने वाली छात्राएं अचानक देर रात बीमार पड़ गई। जिनको यूनिवर्सिटी की बस के द्वारा लोहिया इमरजेंसी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। देर रात 30 से ऊपर और सुबह 4 छात्राएं लोहिया इमरजेंसी अस्पताल आई थी। इलाज के द्वारा पता चला कि छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई है। कोई भी केस गंभीर नहीं था सबका इलाज करके भेज दिया गया है। लोहिया अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉक्टर ए पी जैन के मुताबिक, बीबी की छात्राएं फूड पोजनिंग का शिकार हो गई थी। जिसके बाद इमरजेंसी ने लाया गया था फिर इलाज किया गया जिसके बाद कई छात्राओं को रीलफ दे दिया गया। पहली बार 30 और फिर 4 छात्राएं लाई गई है।
More Stories
बेटे की चाह में लूट गई महिला की इज्जत, पाखंडी ने किया पूरी मंडली के साथ गैंगरेप, घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था
सपना मैं मर जाऊंगा यार! गर्लफ्रेंड की बेवफाई पर बिलख बिलख कर रोया बॉयफ्रेंड, दिल्ली में दिल टूटने, रोने तड़पने का Video Viral
शंभू बॉर्डर पर बनी रहेगी यथास्थिति, सुप्रीम कोर्ट का आदेश