राजस्थान न्यूज : दहेज में बाइक नहीं लाने पर आरोपी पति और उसके ससुर ने गला दबाकर की महिला की हत्या|
राजस्थान न्यूज: राजस्थान से एक बड़ा हैरान करवने वाला मामला सामने आया है| मानों जैसे यहांं पैसे के लालच में इंसान की कोई कीमत नहीं रही| राजस्थान में एक नविवाहित महिला की हत्या की गई. इस मामले में कोर्ट ने कड़ा कदम उठाया| अपर जिला न्यायालय ने दहेज हत्या मामले में फैसला सुनाया| कोर्ट ने अपने फैसले में मृतक विवाहिता के आरोपी पति और ससुर को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है| मामले में मृतका की सास और देवर को बरी कर दिया गया है| अपने मायके से दहेज में बाइक नहीं लाने पर आरोपी पति और उसके ससुर ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी| इसके बाद लाश को नमक के बोरे में भरकर जंगल में फेंक दिया| मृतक महिला के कपड़ो के आधार पर परिवार वालों ने उसकी पहचान कर ली| जिसके बाद ससुराल वालों पर दहेज को लेकर मामला दर्ज कराया गया| इस 7 साल पुराने दहेज हत्या मामले में कोर्ट ने महिला के पति और ससुर को उम्रकैद की सजा सुनाई है|
- हरियाणा मानेसर का रहने वाली संगीता की शादी साल 2013 में हुई थी और तभी से ही उसके ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे| मायके से बाइक ना लाने पर नवविवाहित महिला की उसके पति और ससुर ने गला दबाकर हत्या कर दी| कोर्ट ने इस मामले में कहा कि ऐसे केस में सख्ती से पेश आना होगा| ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जाए| ऐसे में अपराध की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है|
More Stories
मेदिनीनगर में सनसनी: अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बीजेपी मनाएगी सेवा पखवाड़ा: देशभर में चलेगा जनसेवा का महाअभियान
भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती 2025 – ऑनलाइन आवेदन शुरू!