HAZIPUR : बिहार में आए दिन घर से बाहर रहकर अपनी पढ़ाई -लिखाई करने वाले स्टूडेंटों से यह सुनने को मिलता है कि, उन्हें सबसे अधिक समस्या खाने को लेकर होती है। जिसके कारण उन्हें कई – कई दिनों तक भूखा रहना पड़ता है और उनके अंदर बीमारियों की संख्या भी बढ़ने लगती है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के हाजीपुर से जुड़ा हुआ है। जहां एक लड़की का शव उसके कॉलेज से बरामद हुआ है।
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हाजीपुर में बुधवार की रात एक छात्रा का शव मिला है। वह प्रथम सेमेस्टर की स्टूडेंट बताई जा रही है। यह लड़की पटना जिले के खुसरूपुर की रहने वाली बताई जा रही है। इसकी पहचान 21 वर्षीय छात्रा निशा कुमारी के रूप में हुई है। यह सात महीने पहले ही इस कॉलेज में एडमिशन लिया था।
इस लड़की को लेकर उसके घरवालों का कहना है कि, वो पटना में रहकर एयर होस्टेस की भी तैयारी कर रही थी। अब इसका शव बरामद किया गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में आगे जांच की जा रही है।
वहीं, इस मामले को लेकर लड़की के घर वालों ने बताया कि, उनकी लड़की ने कुछ दिन पहले होटल मैनेजमेंट कॉलेज की ओर से दिए गए बासी भोजन को लेकर शिकायत की थी। इस दौरान यह सूचना दी गई थी कि लड़की की तबीयत खराब है और अब यह सुचना मिली कि अब लड़की ने खुद की ही जान ले ली।
इधर, इस घटना को लेकर सदर थाना की पुलिस ने बताया कि होटल मैनेजमेंट द्वारा सूचना दी गई थी कि एक लड़की ने खुद की जान ले ली है। सूचना के बाद वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि छात्रा की लाश है। शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर अभी कुछ जानकारी नहीं है।
More Stories
22 साल की उम्र में IPS बनीं ये लेडी सिंघम, इस वजह से IPS KAMYA MISHRA ने दे दिया पुलिस की नौकरी से इस्तीफा
शादी के 3 दिन बाद दुल्हन पहुंच गई थाने, कहा-लड़का पसंद नहीं..एक पल भी नहीं रहूंगी साथ
जातीय गणना में सरकार ने किया है बड़ा खेल! यादवों की संख्या बढ़ने पर मांझी ने उठाए सवाल, पूछा- अचानक 14 फीसदी कैसे हो गए?