#Crime Free India News : जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां हैदराबाद की एक महिला ने पलामू के पाटन थाना में गंगतुआ गांव निवासी अपने पति पर झासें में रखकर दूसरी शादी करने की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं आरोपी युवक घर छोड़कर फरार हो गया है। वहीं, सच्चाई सामने आने पर आरोपी की दूसरी पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। इस बाबत थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश जारी है। मैमलै ऐसा है कि गंगतुआ निवासी त्रिभुवन पाण्डेय का बेटा दिलीप के साथ पहले रोजगार के लिए हैदराबाद गया था।
वहां उसका फ्रैंकलिन नाम की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली । फिलहाल दोनों की एक पांच साल की बेटी भी है और महिला दोबारा गर्भवती है। वहीं दिलीप ने गांव में घर वालों की मर्जी से दो साल पहले पूर्वडीहा की लड़की से दूसरी शादी कर ली । और अपनी पहली शादी की बात छुपाकर रखी । जिसके बाद उसने हैदराबाद आना-जाना कम कर दिया और फ्रैंकलिना से पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगा। वहीं हैदराबाद में रह रही फ्रैंकलिना को दिलीप की दूसरी शादी के बारे में पता चल गया। जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद वह दो दिन पहले वह अचानक दिलीप के घर पहुंच गई। तत्पश्चात घर वालों को दिलीप के कारनामों का पता चला।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी