December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

कुल्हाड़ी से मार कर गंभीर रूप से किया घायल

https://crimefreeindianews.com/?p=721

शराब के नशे में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मार कर गंभीर रूप से किया घायल, जानिए कहां की है घटना

Palamu : गुरुवार देर रात जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में कुटमु के बेतला रोड में शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । जिसके बाद पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । घायल महिला की पहचान मालो देवी (60वर्ष) के रूप में हुई है। दरअसल, बेतला रोड के भुइयां टोला में गुरुवार रात राजदुलार भुइयां शराब के नशे में चूर होकर घर आया और अपनी पत्नी से विवाद होने पर गुस्से में घर पर रखी कुल्हाड़ी अपनी पत्नी को दे मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

इसके बाद राजदुलार भुइंया मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह भेजा । जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया । घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?