कॉलगर्ल सप्लायर के पास मिला मधेपुरा SP का मोबाइल: महिला ने बताया- साहब को कितने में करती थी सप्लाई
MADHEPURA: बिहार के मधेपुरा में कॉलगर्ल सप्लायर बतायी जा रही एक महिला के वायरल वीडियो ने सुशासन के वर्दीधारियों की काली करतूत को नंगा कर दिया है। चर्चा ये है कि इस कॉलगर्ल सप्लायर के पास से मधेपुरा के एसपी का मोबाइल फोन मिला है। उसके बाद महिला से पुलिस पूछताछ का वीडियो वायरल हो गया है। महिला बता रही है कि वह पुलिस के किस-किस साहब को लडकियां सप्लाई करती थी।
साहब ने काम कर पैसे नहीं दिये तो चुराया मोबाइल
मधेपुरा में महिला से पुलिस पूछताछ का जो वीडियो वायरल हुआ है वह विस्फोटक है। बताया जा रहा है कि महिला से सहरसा के डीआईजी ऑफिस में पूछताछ की जा रही थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। इस पूछताछ में महिला मधेपुरा पुलिस के आलाधिकारियों को नंगा कर दे रही है। कॉलगर्ल सप्लाइ करने वाली महिला ने वीडियो में बताया है कि वह कई पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई करती रही है। लड़की सप्लाई के एवज में उसे जो पैसे मिलते थे उसकी भी जानकारी दे रही है।
डीएसपी के लिए लड़की का रेट
वायरल वीडियो में महिला बता रही है कि वह कई पुलिस अधिकारियों को लडकी सप्लाई करती रही है। उसने ये भी बताया कि मधेपुरा के डीएसपी साहब का क्या रेट था। महिला बता रही है कि डीएसपी साहब जब लड़की को एक घंटे के लिए अपनी कोठी में रखते थे तो उसका रेट 300 रूपया था। अगर लड़की को दो-तीन घंटे के लिए रोका गया तो उसका रेट 500 रूपया था। पहली बार डीएसपी साहब ने 300 रूपया दिया था तो लडकी ने उसे 100 रूपये कमीशन दिया था। लेकिन पहली बार के बाद डीएसपी ने फिर कभी पैसा ही नहीं दिया। तभी लड़की उनके घर से मोबाइल उठा ले आयी।
डीएसपी के घर से एसपी का मोबाइल गायब
दरअसल लडकी जो मोबाइल लेकर भाग गयी थी वह मधेपुरा के एसपी का मोबाइल था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मधेपुरा एसपी राजेश कुमार हाल में ही छुट्टी पर गए थे। पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक उन्होंने मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को एसपी का चार्ज सौंप दिया था। मधेपुरा एसपी ने सरकारी मोबाइल भी डीएसपी को सौंपा था। इसी बीच डीएसपी ने कॉलगर्ल को अपने आवास पर बुलाया था। उसे पैसे नहीं मिले तो वह तकिये के नीचे रखा एसपी का मोबाइल लेकर चली गयी।
डीआईजी ने पकड़ा खेल
ये सारा खेल सहरसा के डीआईजी शिवदीप लांडे की सक्रियता से उजागर हुआ। शिवदीप लांडे ने उसी दौरान मधेपुरा एसपी के मोबाइल नंबर पर कॉल किया था. लेकिन मोबाइल नंबर बंद मिला। एसपी का सरकारी मोबाइल बंद देख डीआईजी को शक हुआ। उन्होंने एसपी के मोबाइल का लोकेशन चेक कराया। पता चला कि मोबाइल सहरसा में है। मधेपुरा के एसपी के मोबाइल का लोकेशन सहरसा में देख डीआईजी शिवदीप लांडे हैरान रह गये।
डीआईजी के निर्देश पर उस मोबाइल को सर्विलांस पर लिया गया और फिर मोबाइल के साथ महिला को पकड लिया गया। महिला को पूछताछ के लिए डीआईजी के कार्यालय में लाया गया. पूछताछ के दौरान महिला ने जो बताया वह हैरान करने वाला था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में सनसनी है। लेकिन कोई पुलिस अधिकारी इस मसले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
#Bihar #Madhepura #Crimenews
More Stories
22 साल की उम्र में IPS बनीं ये लेडी सिंघम, इस वजह से IPS KAMYA MISHRA ने दे दिया पुलिस की नौकरी से इस्तीफा
शादी के 3 दिन बाद दुल्हन पहुंच गई थाने, कहा-लड़का पसंद नहीं..एक पल भी नहीं रहूंगी साथ
जातीय गणना में सरकार ने किया है बड़ा खेल! यादवों की संख्या बढ़ने पर मांझी ने उठाए सवाल, पूछा- अचानक 14 फीसदी कैसे हो गए?