December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

झारखंड की 2 राज्यसभा सीट पर BJP का मंथन शुरू : नक़वी या रघुवर के नाम पर दांव खेलने के मूड में बीजेपी, जयपुर की बैठक में भी हुई चर्चा

https://crimefreeindianews.com/?p=721

प्रदेश की दो राज्यसभा सीट के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम को लेकर गंभीर मंथन करने में जुटी है। एक सीट पर जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल के निकट पहुंची बीजेपी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास में से एक नाम पर विचार कर रही है। नक़वी फिलहाल झारखंड से रास सदस्य हैं। रास की जिन दो सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से एक का नक़वी और दूसरे का प्रदेश बीजेपी के पूर्व कोषाध्यक्ष महेश पोद्दार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

नक़वी के नाम पर सहमति आसान नक़वी की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी में सहमति बनाना आसान होगा। साथ ही उनके नाम पर आजसू और दो निर्दलीय विधायकों को भी बीजेपी आसानी से अपने खेमे में ला सकती है। दूसरी तरफ नकवी केंद्र में मंत्री हैं इसलिए पार्टी उन्हें कैंडिडेट के रूप में भी उम्मीदवार बनाकर निर्विवाद रहना चाहती है।

रघुवर पर भी है केंद्रीय संगठन की नजर वहीं दूसरी तरफ रघुवर दास को लेकर पार्टी का आलाकमान भी गंभीर है। हालांकि इस बात की भी चर्चा है कि उनके उच्च सदन में जाने से प्रदेश की राजनीति पर उनकी पकड़ ढीली हो सकती है। पिछले कुछ हफ़्तों से वो जिस तरह से मौजूदा राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर आक्रामक मुद्रा में हैं उससे तह बात भी सामने आ रही है कि प्रदेश की राजनीति में वो अपनी सक्रीयता बनाये रखना चाहते हैं।

क्या है राज्यसभा चुनाव में जीत के आंकड़े फिलहाल राज्यसभा चुनाव के आंकड़ों के अनुसार 28 प्रथम वरीयता के मत हासिल करने वाले उम्मीदवार के लिए उच्च सदन जाने का रास्ता साफ होगा। वहीं दूसरी वरीयता के कैलकुलेशन में जोड़-तोड़ हो सकती है। हालांकि बीजेपी के साथ आजसू के दो विधायक भी शामिल है। हालांकि तीन संभावित उम्मीदवारों की एक सूची प्रदेश बीजेपी से पार्टी आलाकमान को भेजी जाएगी। जिसमें से एक के नामपर मुहर लगेगी। वहीं तीसरे नाम के लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेता आदित्य साहू और प्रदीप वर्मा के नाम की भी चर्चा जोरों पर है।

झारखंड में हैं कुल 6 राज्यसभा सीटें दरअसल झारखंड में कुल 6 राज्यसभा सीटें हैं। जिनमें से दो के लिए 10 जून को मतदान होना है बाकी के 4 में से दो बीजेपी के कोटे में है और दो अन्य में से एक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस का कब्जा है।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?