December 21, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

8 साल बाद आया BSSC का रिजल्ट, 11329 अभ्यर्थी हुए सफल

https://crimefreeindianews.com/?p=721

BIHAR: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2014 में आयोजित परीक्षा का परिणाम आठ साल बाद जारी कर दिया है। इससे हजारों छात्र- छात्राओं का आठ साल से चला आ रहा वनवास समाप्त हो गया है। बीएसएससी द्वारा कुल 11329 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। नतीजों की घोषणा बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है। परीक्षा में उपस्‍थ‍ित होने वाले उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। 

बताया जा रहा है पिछले आठ साल से परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र 28 जून 2022 को आंदोलन करने वाले थे।  इस बहाली को पूरा करवाने के लिए शुरूआत से ही अभ्यर्थियों के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे। इसके लिए छात्रों ने कई आन्दोलन भी किये थे। लेकिन 28 जून के आन्दोलन से एक दिन पहले ही बीएसएससी ने परिणाम की घोषणा कर दी। बीएसएससी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा में कुल 11329 उम्‍मीदवार पास हुए हैं। सफल उम्‍मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

बता दें कि बीएसएससी ने 14410 अभ्यार्थियों को काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया था। जिनकी काउंसिलिंग 15 दिसंबर 2021 से 25 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गयी थी। काउंसिलिंग के बाद मेधाक्रमांक और पद प्राथमिकता विकल्प के आधार पर कुल 11329 अभ्यार्थियों को चयनित किया गया है। चयनित अभ्यार्थियों की सूची आयोग के वेबसाइट घोषित किया गया है। काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित सभी 14410 अभ्यार्थियों के स्कोरकार्ड को शीघ्र ही आने की सम्भावना है। 

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?