Sahibganj News : मामला गुंडागर्दी करके जमीन को अवैध ढंग से कब्जाने का है। गुंडागर्दी का आलम यह है कि दिनदहाड़े गोलियां चलाकर पूरे इलाके में दहशत फैलाई जाती है और पुलिस को मौके से खोखे भी मिलते हैं। देखिए क्या है हैरान करने वाला यह मामला।
साहिबगंज:- जमीन पर कब्जा करने के लिए गोलीबारी तक कर देने से अपराधी नहीं चूक रहे हैं, जिससे साफ है कि इनके हौसले कितने बुलंद हैं। जिले के जिरवाबाडी ओपी थाना क्षेत्र के आजाद नगर सत्संग भवन के पास जमीन पर कब्जा करने के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने से जमीन मालिक घायल हो गया। घायल जब जमीन पर गिरकर तड़पने लगा, तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
गोलीबारी में घायल को जैसे तैसे अस्पताल पहुंचाया गया
बेतहाशा फायरिंग से घायल हुए रंजीत कुमार मंडल को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ओपी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर गोली चली और पेट में गोली लगने से मंडल की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना पर ओपी प्रभारी रंजीत प्रसाद दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। घायल के भाई राजेश मंडल ने बताया “हम अपनी जमीन पर झोपड़ी बना रहे थे और अपराधियों ने अचानक आकर गोलीबारी शुरू कर दी। उनका कहना था कि जमीन खाली कर दो जबकि जमीन 20 साल पहले हमारे पिता ने खरीदी थी।” उन्होंने बताया कि करीब 10 की संख्या में आए बदमाशों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की।
ओपी थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद ने बताया कि मामले में दो नामजद सहित 10 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने छानबीन के दौरान घटनास्थल से 3 खोखे बरामद किए। प्रसाद के मुताबिक विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Crime Reporter:- P K SHUKLA
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी