December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

मेदिनीनगर में दिनांक 19 दिसंबर दिन रविवार को पलामू के हृदय स्थली छः मुहान चौक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

https://crimefreeindianews.com/?p=721

मेदिनीनगर में दिनांक 19 दिसंबर दिन रविवार को पलामू के हृदय स्थली छः मुहान चौक पर आरंभ फाउंडेशन के संस्थापक अमन पाण्डेय एवं उनकी टीम के तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

पलामू:- मेदिनीनगर में दिनांक 19 दिसंबर दिन रविवार को पलामू के हृदय स्थली छः मुहान चौक पर आरंभ फाउंडेशन के संस्थापक अमन पाण्डेय एवं उनकी टीम के तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन जी उपस्थित हुए एवं साथ में मिशन समृद्धि की संस्थापक शिला श्रीवास्तव व सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश शुक्ला जी सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि पलामू उपायुक्त ने बताया कि रक्तदान महादान है और आरंभ फाउंडेशन द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य है। उन्होंने अपील किया कि स्वस्थ मानव को एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदाता को झारखंड सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।

रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम अरविन्द राणा ने प्रथम रक्तदान कर इस कड़ी को आगे बढ़ाया। तकरीबन आज का लक्ष्य 50 यूनिट रखा गया था लेकिन मौसम की आंख-मिचौली ने थोड़ा खलल डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोपहर के दो बजे तक 15 यूनिट रक्तदान हो चुका था। आगे रक्तदान हो रहा है।इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से अमन पांडे, शुभम प्रसाद , अरविन्द राणा,कासिफ खान , आरको, शिवम् सिंह,मोनू आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?