पलामू :- जिले में अवैध कोयले के खेल पर विधायक आलोक चौरसिया ने सदन में मामला उठाया है । विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हूटार कोयलयरी व भंडरिया प्रखंड अंतर्गत तिहारो से कोयला का अवैध उत्खनन जोरों पर है । उन्होंने आगे कहा कि कोयला माफिया दिनदहाड़े अवैध कोयले कारोबार में लिप्त है और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की उस पर नजर नहीं आखिर यह सब क्या हो रहा है।
हमें तो यह लगता है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध कोयला का उत्खनन कारोबार चल रहा है और मिलीभगत नहीं है तो मुख दर्शक क्यों बने हैं अधिकारी आखिर करवाई क्यों नहीं करते अवैध कोयला उत्खनन से राजस्व की भारी क्षति हो रही है। हमने सदन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया है इस कोयले उत्खनन में भारी क्षति को बचाने के लिए और इस कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त करवाई करने के लिए अगर सरकार इस पर जल्द कार्रवाई नही करती है तो हम लोग सड़क पर उतरने का काम करेंगे।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
झारखंड के पलामू के मेदिनीनगर में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर को किया रवाना
ग्राइंडर मशीन की चपेट में आकर प्लंबर की मौत