December 21, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

बॉलीबुड को नहीं है, शर्म क्यों की वो है, बेशरम क्यों की बॉलीबुड अपनी इन घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और हमारी अंधी और बहरी सरकार इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती हैं

https://crimefreeindianews.com/?p=721

श्वेता तिवारी को हिन्दू संगठन की चेतावनी, उनके विवादित बयान पर उसके बाद हिन्दू संगठन ने की FIR

Sweeta Tiwari

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी  एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’  के लिए भोपाल गई श्वेता ने मजाक में कह दिया था ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे’। मामले ने तूल पकड़ लिया है और उनपर FIR दर्ज कर ली गई है। पहले हिन्दू संगठन ने मोर्चा खोल दिया था और श्वेता तिवारी और वेब सीरीज के डायरेक्टर पर FIR दर्ज करने की मांग की थी। 

Aman Pratap

भोपाल: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के विवादित बयान को लेकर उनपर एमपी में मामला दर्ज हुआ है। वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ को लेकर की प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान श्वेता ने मजाक में एक लाइन बोल दी थी, जो विवादों में आ गई। उसे लेकर हिन्दू संगठन ने मोर्चा खोल दिया और फिर मामला इतना बढ़ा कि गृहमंत्री से श्वेता तिवारी और वेब सीरीज के डायरेक्टर पर FIR दर्ज करने की मांग उठने लगी। अब FIR दर्ज हो गई है।

मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के विवादित बयान के बाद हिंदू संगठन ने मोर्चा खोल दिया। हिंदूवादी नेता चंद्रशेखर तिवारी ने श्वेता  पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है। बुधवार को श्वेता तिवारी अपनी आगामी वेब सीरीज को लेकर भोपाल गई थीं। वहां अपनी पूरी टीम के साथ उन्होंने एक प्रेस कॉफ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए श्वेता तिवारी ने विवादित बयान दे दिया। श्वेता ने कहा, ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे’। 

वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ के अनाउंसमेंट के दौरान दिया बयान
फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ के अनाउंसमेंट को लेकर श्वेता तिवारी और रोहित रॉय जैसे सेलेब्स बीते दिन भोपाल गए थे। श्वेता ने भोपाल में मीडिया के सामने ऐसा बयान दे दिया, जिससे हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। लोगों के दिल को आहत करने वाले बयान से वो मुसीबत में आ गई हैं। मंच पर एक डिस्कशन के समय मजाक में श्वेता तिवारी ये विवादित बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  श्वेता तिवारी इसके पहले भी पारिवारिक विवाद के चलते चर्चा में रही हैं। उनके पति राजा चौधरी से फिर दूसरे पति अभिनव कोहली से उनके विवादों ने मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं।  

क्या था मामला
असल में ‘भगवान’ श्वेता के को-एक्टर हैं। मंच पर श्वेता तिवारी के साथ एक्टर कंवलजीत सिंह, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगांना सूर्यवंशी भी मौजूद थे। सभी सीरीज में साथ काम कर रहे हैं। सीरीज में एक किरदार ब्रा फिटर का काम करता दिखाया है, जिसे सौरभ जैन निभा रहे हैं। एक्टर इससे पहले महाभारत सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण के किरदार में दिखे थे। इसको लेकर सवाल पूछा था कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं। इसके जवाब में श्वेता ने हंसते हुए कहा था कि सीरीज में ‘भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?