प्रेमी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका के साथ संबंध बनाया। प्रेमिका गर्भवती हो गई। जब प्रेमी को पता चला तो उसने जबरन गर्भपात करवा दिया। असुरक्षित गर्भपात की वजह से युवती की मौत हो गई।
प्रेमी ने शादी का झाँसा देकर प्रेमिका के साथ संबंध बनाया। प्रेमिका गर्भवती हो गई। जब प्रेमी को पता चला तो उसने ज़बरन गर्भपात करवा दिया। असुरक्षित गर्भपात की वजह से युवती की मौत हो गई। मृतका के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। मामला गुमला ज़िला के सिसई थानाक्षेत्र अंतर्गत बरगांव करंजटोली का है। पुलिस ने कहा कि विधि-सम्मत कार्रवाई होगी।
3 बर्षों से युवती और आरोपी के बीच था प्रेम-प्रसंग
पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उनकी बेटी का प्रेम-प्रसंग बीते 3 वर्ष से दीपक साहू के साथ चल रहा था। दीपक कहता था की शादी करेगा। हमें भी लगता था की दोनों शादी कर लेंगे। पिता ने बताया कि बीते 19 नवम्बर को दीपक घर करंजटोली स्थित घर आया और बेटी को घुमाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। शाम को 6 बजे बेटी को घर पहुँचाकर चला गया। कुछ ही देर में बेटी की तबियत बिगड़ने लगी।
युवती के शव को घर के बाहर छोड़कर भाग गया प्रेमी दीपक
पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि तबियत बिगड़ने पर हमलोग चिंतित हो गए। बेटी से कारण पूछा तो बताया कि दीपक के साथ शारीरिक संबंध बनाने की वजह से वो गर्भवती थी। दीपक उसे घुमाने के बहाने गुमला ले गया और वहाँ मारपीट कर ज़बरन गर्भपात करा दिया। पिता का आरोप है कि 21 नवम्बर को दीपक दोबारा घर आया और इलाज कराने की बात कहकर मेरी बेटी को ले गया। शाम तक़रीबन 4बजे एक वाहन में बेटी का शव लेकर आया और उसे बाहर ही छोड़कर फ़रार हो गया।
#jharkhand #jharkhand_news #gumala #gumala_news #crime
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी