MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। यहां अपराधियों ने एक बिजनेसमैन की पत्नी का पहले मोबाइल हैक कर सारा डाटा चुरा लिया। बाद में महिला की फोटो एडिट कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बदले में बदमाशों ने रुपये की मांग की है। महिला को धमकी मिल रही है कि अगर पैसे नहीं भेजे तो तुम्हारी तस्वीर वायरल कर दी जाएगी।
महिला इतना डर गई थी कि वह बदमाशों के चंगुल में फंस गई। जब मामला बढ़ने लगा तो उसने पति को आपबीती सुनाई। ये सुनते ही पति भड़क गया। रविवार को वह अपनी पत्नी को लेकर नगर थाने पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज करायी। नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी।
पीड़िता ने थाने पहुंचकर कहा कि उसके फोन पर पर्सनल लोन के लिए एक मैसेज आया था, जिसपर एक लिंक दिया गया था। गलती से उस लिंक पर क्लिक हो गया। इसके बाद खाते में तीन हजार रुपये के लोन अप्रूव होने का मैसेज आया। महिला ने इसे नज़रंदाज कर दिया। इसके बाद जो हुआ उसकी उम्मीद महिला ने कभी नहीं की थी। महिला के पास एक कॉल आया और 15 हजार रुपये की मांग की गई। धमकी दी गई कि मोबाइल का सारा उसके पास है। इसके बाद महिला के चेहरे वाले कई अश्लील तस्वीर भेजकर इसे वायरल करने की धमकी दी गई। जिस सिम से महिला को कॉल आया था उसमें 13 नंबर थे।
More Stories
22 साल की उम्र में IPS बनीं ये लेडी सिंघम, इस वजह से IPS KAMYA MISHRA ने दे दिया पुलिस की नौकरी से इस्तीफा
शादी के 3 दिन बाद दुल्हन पहुंच गई थाने, कहा-लड़का पसंद नहीं..एक पल भी नहीं रहूंगी साथ
जातीय गणना में सरकार ने किया है बड़ा खेल! यादवों की संख्या बढ़ने पर मांझी ने उठाए सवाल, पूछा- अचानक 14 फीसदी कैसे हो गए?