कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेटर CCPA ने GlaxoSmithKline (GSK) Consumer Healthcare Ltd को भारत में Sensodyne Products का विज्ञापन Discontinue करने का निर्देश दिया है. सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) के अनुसार, इस ऐड को दूसरे देशों के डेंटिस्ट एंडोर्स करते हैं. CCPA ने भ्रामक विज्ञापन और ब्रॉडकास्ट और ऑनलाइन मोड के जरिए प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए अनुचित व्यापार तरीकों का इस्तेमाल करने को लेकर Naaptol Online Shopping Limited के खिलाफ भी आदेश पारित किया है.
Sensodyne के मामले में CCPA ने कहीं ये बातें
CCPA ने इन मामलों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए फैसला सुनाया है. ऑर्डर में CCPA ने GSK को ऑर्डर पारित होने के सात दिन के भीतर देशभर में सभी विज्ञापनों को Discontinue करने को कहा है. Sensodyne Toothpaste के विज्ञापन को कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 की धारा 2 (28) के तहत ‘भ्रामक विज्ञापन’ माना गया है.
CCPA ने इसके साथ ही डायरेक्टर जनरल (इंवेस्टिगेशन) को ‘रेकमेंडेड बाय डेंटिस्ट वर्ल्डवाइड’, ‘दुनिया का नंबर 1 सेंसिटिविटी टूथपेस्ट’ जैसे दावों की 15 दिन में जांच करने का निर्देश दिया है.
जानिए कंपनी ने क्या कहा
GSK Consumer Healthcare के प्रवक्ता ने कहा, “हम सीसीपीए का ऑर्डर प्राप्त होने की पुष्टि (कंफर्म) करते हैं. हम पूरे विवरण को देख रहे हैं, ऐसे में हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि मार्केटिंग से जुड़ी हमारी पहल संबंधित कानूनों और इंडस्ट्री के गाइडलाइंस के अनुरूप है. हम नियमों को मानने वाले एक जिम्मेदार कंपनी हैं, जो कर्मचारियों के वेलफेयर के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
CCPA ने Naaptol के खिलाफ लिया एक्शन
CCPA ने Naaptol Online Shopping Limited के खिलाफ भी ऑर्डर पारित किया है. अथॉरिटी ने ‘सेट ऑफ 2 गोल्ड ज्वेलरी’, ‘मैगनेटिक नी स्पोर्ट’ और ‘एक्युप्रेशर योगा स्लीपर्स’ के विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए उन्हें बंद करने को कहा है.
Post By Aman Pratap
More Stories
पत्नी और नवजात की हत्या कर शव को नदी किनारे दफनाया, मेराल पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बीजेपी मनाएगी सेवा पखवाड़ा: देशभर में चलेगा जनसेवा का महाअभियान
भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती 2025 – ऑनलाइन आवेदन शुरू!