December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

दूध व्यापारी की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या, बदमाश मौके से फरार

https://crimefreeindianews.com/?p=721

जानी थाना क्षेत्र के दूध व्यापारी की आधा दर्जन बदमाशों ने उस समय गोली बरसा कर हत्या कर दी जब दूध व्यापारी अपने गांव से अपनी पिकअप गाड़ी से दूध लेकर मेरठ जा रहा था। हत्या कर बदमाश फरार हो गए घटना के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है। दूध व्यापारी के भाई ने एक सप्ताह पूर्व जान का खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

बीती रात जानी थाना क्षेत्र के दूध व्यापारी सोहनवीर पुत्र प्रकाश की आधा दर्जन बदमाशों ने उस समय गोली बसाकर हत्या कर दी जब सोनवीर अपने गांव मीरपुर जखेड़ा से अपनी बोलेरो पिकअप गाड़ी से मेरठ दूध ले जा रहा था। हत्या कर बदमाश फरार हो गए। घटना के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है।

घटना की सूचना जैसी परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया तथा सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की लेकिन बदमाश जब तक घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। मृतक के भाई ने बताया के हमें पहले से जान का खतरा था जिसकी एक सप्ताह पहले हम ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया यदि पुलिस अपना काम सही से करती तो शायद आज सोनवीर हमारे बीच होता।

जानी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है तथा आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ कर रही है। जानी पुलिस की मौजूदगी में दूध व्यापारी सोनवीर का अंतिम संस्कार हुआ है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि एक युवक का शव मिला है हत्या का स्पष्ट कारण नहीं पता है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?