अंचल थानान्तर्गत रसुलपुर गांव में जे सी बी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
पलामू: मोहम्मदगंज अंचल थानान्तर्गत रसुलपुर गांव में बुधवार को अनावाद झारखण्ड सरकार की जमीन पर बने पक्के चारदीवारी को जे सी बी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस मौके पर अंचल अधिकारी यशवंत नायक, अंचल निरीक्षक अरबिन्द कुमार मिश्रा, राजस्व कर्मचारी सन्तोष कुमार महतो,अंचल सहायक देवेन्द्र शुक्ला के अलावा शांति व्यवस्था के लिएथाना प्रभारी मनोज कुमार महिला पुलिस सदल बल उपस्थित थे।इस सम्बंध में अंचल अधिकारी यशवंत नायक ने बताया कि रसुलपुर गांव में झारखण्ड सरकार अनावाद की 0.18 डिसमिल भूमि को गांव के मोजाहिद खान के द्वारा अतिक्रमित कर पक्का चारदीवारी का निर्माण कर लिया गया था। जिसके विरुद्ध ग्रामीणों ने आवेदन दिया था। जिसके आलोक में अंचल द्वारा मापी में भूमि अतिक्रमित पाया गया था। करवाई के पूर्व कई बार नोटिस भी जारी किया गया था।