झारखंड की सियासत में जारी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन का एक अजीब बयान सामने आया है। दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक्चुअली मेरे अंडरगारमेंट कम हो गए थे। अंडरगारमेंट्स खरीदने दिल्ली चले गए थे। बसंत सोरेन दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं। यहां हाल ही में दो बेटियों की हत्या के बाद बतौर जन प्रतिनिधि वे विपक्ष के निशाने पर हैं।
बसंत सोरेन ने बुधवार को दुमका के अपने खिजुरिया स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया। वह दुमका में पेट्रोल से जलाकर मार दी गई नाबालिग के परिवार से मिले थे। इसके बाद उन्होंने दुमका के रानीश्वर प्रखण्ड की आदिवासी नाबालिग लड़की के परिजनों से भी मुलाकात की, जिसकी रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पत्रकारों ने इसी संदर्भ में जब उनसे पूछा था मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल में वह दिल्ली क्यों गए थे, तब उन्होंने बड़े हल्के ढंग से कहा कि उनके अंडरगारमेंट्स कम हो गए थे और वही खरीदने दिल्ली गए थे।
राजभवन पर भी उठाया सवाल
इस मौके पर बसंत ने राजभवन पर भी सवाल उठाया और कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जो भी पत्र आया है उसे अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया । इस तरह की परिस्थितियों से हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिलता है । उन्होंने यह भी कहा कि यह पत्र सार्वजनिक होना चाहिए क्योंकि सभी इसका इंतजार कर रहे हैं ।
बीजेपी ने कहा- बेटियों का अपमान
विधायक के अंडरगारमेंट वाले बयान ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी ने सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में सत्ता के शीर्ष में बैठे लोगों का आमजनों के प्रति मर्म एकदम खत्म हो गया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जिस वक्त दुमका में एक बेटी 6 दिनों तक अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही थी, उस समय मुख्यमंत्री की पिकनिक मनाने और सीटी बजाने की तस्वीरें सामने आ रही थीं।
शाहदेव ने कहा कि घटना के लगभग 15 दिनों के बाद बसंत सोरेन पीड़िता के परिवार से मिलने गये और जब उनसे उनके खिजुरिया स्थित आवास पर बात की गई तो उन्होने ऐसा बेतुका बयान दे दिया।
CM ने भी दिया था विवादित बयान
इसके पहले बंसत के बड़े भाई और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में नाबालिग की रेप के बाद हत्या पर विवादित टिप्पणी की थी। सोरेन ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि ऐसी घटनाएं बोलकर नहीं आती हैं। घटनाएं तो होती रहती हैं, इनको किस तरह से लिया जाए।
More Stories
मेदिनीनगर: शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बी.आर.पी-सी.आर.पी महासंघ का विरोध तेज
मेदिनीनगर में सनसनी: अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर
NPU में PhD प्रवेश परीक्षा नकल विवाद पर बढ़ा बवाल — आपसू ने उठाई आरोपी प्रोफेसरों को परीक्षा कार्य से दूर रखने की मांग