December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

झारखंड में खाद एवं बीज के कालाबाजारी की संभावना बढ़ गई है।

https://crimefreeindianews.com/?p=721

छतरपुर :- बरसात आते हैं, खाद एवं बीज के कालाबाजारी की संभावना बढ़ गई है। और व्यापारियों द्वारा खाद एवं बीजों का अवैध भंडारण किए जाने से संबंधित शिकायत झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य चंदन प्रकाश सिन्हा ने अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर से किया। सौंपे गए ज्ञापन में श्री सिन्हा ने कहा की भ्रमण के दौरान खाटीन गांव में एक ट्रक यूरिया निजी गोदाम में भंडारण किया जा रहा है जिससे खाद की कालाबाजारी एवं क्राइसिस दिखला कर किसानों को उच्च दाम में बिक्री की संभावना व्यक्त कि है।

श्री सिन्हा ने 7 सूत्री मांग पत्र देते हुए मांग किया है कि खाटीन गांव में सरकार द्वारा खाद एवं बीज के एक भी गोदाम अप्रूव नहीं है फिर भी किस परिस्थिति में निजी भंडार में खाद को उतारा जा रहा है, जांच कर एफ आई आर दर्ज करते हुए अभिलंब दुकान की लाइसेंस रद् करने की मांग की गई है। श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा कैंप लगाकर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है और सरकार की जिम्मेदारी है की किसानों को उचित दाम में खाद बीज उपलब्ध कराया जाए।

ताकि किसानों को जीवन यापन की समस्या ना हो साथ में समय पर ऋण चुका सकें और उनके सामने आत्महत्या जैसी परिस्थिति ना आए लेकिन महाजनों के कालाबाजारी एवं अवैध भंडारण के कारण किसानों को उचित मूल्य पर एवं समय पर खाद नहीं मिल पाता है जिसके कारण समस्याएं उत्पन्न होती है और उन्हें आत्महत्या करना पड़ता है। अतः किसानों को उचित मूल्य पर खाद्य एवं बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए सभी बीज भंडार दुकान के पास मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाए एवं दुकान में स्टॉक की जानकारी कृषि पदाधिकारी को दी जाए ताकि समय पर जरूरतमंद किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा सके खाद का भंडारण सरकार द्वारा अप्रूव भंडार में ही किए जाने का मांग किया गया साथ में मनोहर यादव एवं पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?