धनबाद :- सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नेशनल गेम्स में झारखंड की ओर से कोच राजकुमार तथा अनवारुल-हक़ के मार्गदर्शन में झारखंड के पहला कदम स्कूल धनबाद से बच्चों ने 4 मई से 7 मई तक 100 मीटर दौड़, शार्ट पुट आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था।
राजीव कुमार ने शार्ट पुट में झारखंड के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया।साथ ही साथ सूरज कुमार 100 मीटर दौड़ में सेमी फाइनल तक पहुंचे,जो कि गत कुछ महीनों से पहला कदम स्कूल में हमारे कोच अनवारूल हक के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे ।
झारखंड में पहली बार सीपी फेडरेशन ऑफ इंडिया नेशनल में पार्टिसिपेट करने झारखंड से सीपी बच्चे गए थे । झारखंड के कोच राजकुमार सिंह ने कहा कि बहुत ही कम समय में हमारे बच्चों को जो ट्रेनिंग मिली थी ,इसके बावजूद हमारे बच्चों ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया ।
पहला कदम की सचिव अनीता अग्रवाल ने कहा कि इन बच्चो ने आज पूरे झारखंड का नाम रौशन किया है।इनकी इस सफलता पर उनके अभिभावक फुले नहीं समा रहे उनका कहना है कि जो बच्चे कल तक समाज की मुख्य धारा में उपेक्षित थे आज वो अथक मेहनत के कारण झारखंड के लिए मेडल ला रहे है।
स्कूल के सभी शिक्षकों में इस खबर को सुनकर हर्ष व्याप्त है। पहला कदम ने अपील की है कि इन बच्चों का घर लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाए जिससे बाकी दिव्यांग बच्चे और उनके माता पिता भी प्रेरणा ले सकें। जिससे भविष्य में स्कूल इन बच्चों को स्पोर्ट्स में प्रोत्साहित कर पार्टिसिपेट करवाएं ।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी