नौचंदी पुलिस सोमवार शाम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटी सवार महबूब को चेकिंग के लिए रोका गया। मगर स्कूटी सवार महबूब ने पुलिस की बात को नजरअंदाज कर भागना शुरू कर दिया।
नौचंदी थाना क्षेत्र में एल ब्लॉक चौकी सैकड़ो लोगों ने पहुँच दरोगा से हाथापाई कर दी शुरू और चौकी में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक नशे में थे। पुलिस ने बताया कि नौचंदी पुलिस सोमवार शाम चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान एक स्कूटी सवार महबूब को चेकिंग के लिए रोका गया। मगर स्कूटी सवार महबूब ने पुलिस की बात को नजरअंदाज कर भागना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उस स्कूटी को पकड़ लिया। मगर महबूब भाग गया। वह अपनी बेटी की शादी के वलीमा में जा रहा था। बात यहीं पर खत्म नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 20 मिनट के बाद महबूब भीड़ को साथ लेकर थाने पहुँचा।
आरोप है कि इन युवकों ने दरोगा के साथ हाथापाई कर दी। पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। चौकी के अंदर घुसकर तोड़फोड़ का प्रयास किया गया। इस दौरान चौकी के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। चौकी पर हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर नौचंदी जितेंद्र कुमार सिंह पहुँचे। उन्होंने दो युवकों ताहिर व खालिद को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया, जबकि अन्य भाग गए। स्कूटी सवार युवक महबूब इनका भाई था।
पूछताछ में युवकों ने अपने नाम ताहिर व खालिद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी भारत गैस गोदाम निकट खरखौदा बताए। सभी एक कार्यक्रम से लौट थे। सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई थी। दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है , जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
आखिर पुलिस इनको क्यू गिरफ्तार नहीं करती, क्या पुलिस इन से डरती है
More Stories
चीन को टक्कर देने को तैयार मेरठ मंडल की क्रॉकरी, घटेगी आयात पर निर्भरता
Meerut News: तिरंगा यात्रा में फहराए फिलिस्तीनी झंडे और भड़काऊ धार्मिक नारे
5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार, जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांग रहा था पैसे