झारखंड पलामू में प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, ग्रामीणों ने लटकाया पेड़ से और जमकर की पिटाई
Love Affair: ग्रामीणों की भीड़ ने प्रेम प्रसंग और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए युवक को पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसके साथ मारपीट की. पूरी घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा इलाके की है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पलामू. झारखंड के पलामू जिले में भीड़ का खौफनाक चेहरा देखने को मिला है, जहां प्रेमिका (Girlfriend) से मिलने गए प्रेमी (Boyfriend) की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. हालांकि मामला चार-पांच दिन पुराना है जो बुधवार को प्रकाश में आया. बताया जाता है कि ग्रामीणों की भीड़ नेप्रेम प्रसंग (Love Affair) और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए युवक को पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसके साथ मारपीट की. पूरी घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा इलाके की है. घटना पांच से छह दिन पुरानी है. लेकिन बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Viral Video) हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है.
इस मामले को लेकर लेस्लीगंज थाना की पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक सतबरवा प्रखंड के झाबर गांव का रहने वाला है बताया जाता है. आसपास के ग्रामीण घटना की पुष्टि भी कर रहे हैं. बता दें, करमा गांव सतबरवा प्रखंड अंतर्गत आता है, जबकि इसका थाना क्षेत्र लेस्लीगंज पड़ता है.
वहीं, इस मामले में लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम राय ने भी घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि वीडियो की जांच पड़ताल के बाद मामला लेस्लीगंज थाना अंतर्गत का पाया गया है. दोषी लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है. मारपीट कर रहे लोगों की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई है. वहीं लेस्लीगंज थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पीड़ित से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस की तरफ से पीड़ित को आवेदन देने को कहा गया है।