December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

यूपी के दो पुलिसकर्मी शराब के साथ गिरफ्तार, महोबोधि मंदिर में प्रवेश के दौरान पकड़े गये इंस्पेक्टर और सिपाही

https://crimefreeindianews.com/?p=721

GAYA: बिहार में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है यह बात हर किसी को मालूम है। लेकिन बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं है और शायद यही कारण है कि बिहार पुलिस ने यूपी के चंदौली थाने में तैनात इंस्पेक्टर और सिपाही को शराब की बोतलों के साथ पकड़ा।

यूपी पुलिस के इन दोनों कर्मियों को बोधगया मंदिर में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया। बोधगया थाने की पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों जांच के दौरान जब पकड़े गये तब बीएमपी के जवानों को यूपी पुलिस होने का धौंस जताने लगे जिसके बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी तब दोनों को गिरफ्तार किया गया।

बोधगया पुलिस की माने तो गिरफ्तार दोनों पुलिसकर्मी यूपी के चंदौली थाने में तैनात थे। इंस्पेक्टर का नाम संतोष और सिपाही का आयुष कुमार है जो यूपी से बोधगया घूमने के लिए आए हुए थे। दोनों जब महाबोधि में प्रवेश करने लगे तब वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने बैग की जांच की जिसमें से शराब की बोतले बरामद हुई।

दोनों महाबोधि मंदिर परिसर में बैठकर शराब पीने के ख्याल से आए थे लेकिन गेट पर ही दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों यूपी पुलिस होने का धौस दिखाने लगे लेकिन बीएमपी जवानों ने उनकी एक ना सुनी ।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?