P K SHUKLA
छतरपुर:- के युवा नेता राहिल राज के नेतृत्व में युवाओं ने मिल कर विद्यालय में पेयजल संकट पर जल संसाधन विभाग के अभियंता से मिल कर अपनी बात रखी। राहील राज ने बताया कि कल हमने अपनी टीम के साथ खुद जाकर हुटूकदाग पंचायत के पटलकोहड़ा गांव का दौरा किया गांव में समस्या का अंबार है और यहां सरकारी स्कूलो मे जल की समस्या बहुत ही ज्यादा है
पलामू जिले के छतरपुर (पूर्वी) प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय, पत्तलकोहड़ा में पेयजल की सुविधा ही नहीं है।
वहां सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करते हैं परंतु पेयजल की सुविधा न होने से उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मध्यान्ह भोजन बनाने हेतु भी जल की किल्लत के वजह से भी प्रभाव पड़ रहा है।
वहीं गाड़ीखास के मुखिया प्रमोद यादव ने बताया कि
हम सब जानते हैं कि पलामू में गर्मी बहुत ही ज्यादा होता है, ऐसे डिहाइड्रेशन जैसी समस्या भी उतपन्न हो जाती है विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद सिन्हा ने आश्वाशन देते हए कहा कि विद्यालय में जल्द से जल्द पेयजल की सुविधा बहाल किया जाएगा इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा साथ ही पथलकोहड़ा गांव में अन्य सुवीधा पहुंचे ये सुनिश्चित किया जाएगा। मौके पर देवानन्द तिवारी, मनोज यादव, विजय भुइया उपस्थित थे।
More Stories
मेदिनीनगर: शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बी.आर.पी-सी.आर.पी महासंघ का विरोध तेज
मेदिनीनगर में सनसनी: अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर
NPU में PhD प्रवेश परीक्षा नकल विवाद पर बढ़ा बवाल — आपसू ने उठाई आरोपी प्रोफेसरों को परीक्षा कार्य से दूर रखने की मांग