December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

मुस्लिम लड़की से शख्स ने मंदिर में की शादी, 3 महीने तक किया गंदा काम, फिर बोला- अब साथ नहीं रहना

https://crimefreeindianews.com/?p=721

MUZAFFARPUR:  मुजफ्फरपुर जिले के सकरा गांव से लव जीहाद का मामला सामने आया है। मामला शादी के नाम पर धोखे का है। पीडिता लड़की का कहना है कि लड़के ने उसे शादी का धोखा देकर 3 महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। जब साथ रहने की बात होती थी तो पारिवारिक समस्या बता कर टालता रहता था।

घटना सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक मुस्लिम लड़की को उसका प्रेमी शादी और प्यार के नाम पर यौन शोषण करता रहा, लड़के का नाम गोविन्द सोनी बताया जा रहा है। कथित प्रेमी गोविन्द सोनी एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है,  जहां पीड़िता भी उसके साथ काम करती थी। पीडिता ने बताया की दोनों 4 महीने पहले एक दूसरे से मिले थे।

लड़की के अनुसार दोनों काम के दौरान एक दूसरे के करीब आये, जहां लड़के ने झूठे प्यार का वादा और जीवन भर साथ निभाने की भी बात कही। लड़की का कहना है कि झांसा देकर वह मेरे साथ गंदा काम करता रहा। लड़की ने जब शादी का दवाब बनाया तो सकरा के एक मंदिर में दोनों ने शादी भी की, लड़के ने फिर कहा कि कोर्ट मैरेज और मुस्लिम रीति रिवाज़ से भी शादी करेंगे। ऐसी झूठे वादे कर के लड़का उसके साथ संबंध बनाता रहा।

युवती का कहना है कि आरोपी युवक उससे 17 हजार रूपये भी कुछ काम के नाम पर लिए थे, लेकिन जब साथ रहने के नाम पर टालमटोल देख पीड़िता को लगा कि उसके साथ धोख हो रहा है, जिसके बाद उसने अपने दिए पैसे मांगे। 11 हजार रूपये देने के बाद लड़का बांकी पैसा देने से भी मुकरने लगा। युवती का कहना है कि गांव के सरपंच के सामने भी उसने अपनी बात रखी थी, लेकिन गांव के सरपंच भी उसका साथ नही दिए। फ़िलहाल पीड़िता मामले को थाने में लेकर गई है।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?