December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

भागलपुर बम ब्लास्ट : एक बच्चे समेत तीन शव फिर निकाले गये, मौत आंकड़ा बढ़कर 10 हुआ

https://crimefreeindianews.com/?p=721

BHAGALPUR :  भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई। सुबह नौ बजे के बाद एक बच्चे समेत तीन लोगों के शव निकाले गए। मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। विस्फोट में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं। कुछ दिनों पहले IB ने भी भागलपुर पुलिस को अलर्ट किया था। धमाके की चपेट में कई घर आए हैं, इसलिए ये मामला संदिग्ध भी लग रहा है। पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी इसकी जांच कर रही है।

भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवली चक में देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचनाक जोरदार धमाके से बम ब्लास्ट हुआ है। बम ब्लास्ट में बहुत तेज आवाज के साथ हुई जिसमें चार घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया जिसमें की 4 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी है। घायल सभी का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम, डीएसपी व एसडीओ समेत दर्जनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जमींदोज हुए मकानों के मलबे हटाने का कार्य शुरू कर दिया। अभी भी कई लोग मलवे में दबे होने की आशंका है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है। 

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?