P K SHUKLA
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक महिला बैंककर्मी के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तलाकसुदा महिला बैंककर्मी ने अपने सहकर्मी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला और आरोपी बैंककर्मी एक ही बैंक में काम करते थे। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए। इस बीच आरोपी बैंककर्मी ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा।
पीड़ित महिला बैंककर्मी ने आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बैंककर्मी गौरव कुमार अश्लील वीडियो बनाकर तलाकशुदा पीड़ित महिला से अबतक 55 हजार रूपए ले चुका है। शादी का झांसा देकर वह लगातार महिला से संबंध बनाता रहा।
अक्टूबर 2021 में महिला बैंककर्मी ने नगर थाने में आरोपी गौरव पर केस दर्ज कराया था। आरोपी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है। इस बीच उसने पीड़ित महिला से 55 हजार रूपए भी ऐंठ लिए थे। पुलिस की मानें तो दोनों एक ही बैंक में काम करते थे, बैंक में ही दोनों के बीच दोस्ती हुई। जिसका फायदा आरोपी उठा रहा था।
बताया जा रहा है कि साल 2018 में आरोपी बैंककर्मी गौरव पीड़ित महिला को मां से मिलाने की बात कह अपने घर ले गया। पीड़ित महिला के आरोपी के घर पहुंचने के बाद उसने धोखे से नशे की दवा खिलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। शातिर गौरव ने इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना लिया। नशा टूटने के बाद जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी स्वीकार करने की बात कही और उससे पैसे ऐंठता रहा।
More Stories
22 साल की उम्र में IPS बनीं ये लेडी सिंघम, इस वजह से IPS KAMYA MISHRA ने दे दिया पुलिस की नौकरी से इस्तीफा
शादी के 3 दिन बाद दुल्हन पहुंच गई थाने, कहा-लड़का पसंद नहीं..एक पल भी नहीं रहूंगी साथ
जातीय गणना में सरकार ने किया है बड़ा खेल! यादवों की संख्या बढ़ने पर मांझी ने उठाए सवाल, पूछा- अचानक 14 फीसदी कैसे हो गए?