SAMASTIPUR: बच्चों को स्कूल भेजा जाता है, ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा दी जा सके। कई स्कूलों में बच्चों को योग, कराटा, सिंगिंग, डांसिंग जैसी एक्स्ट्रा एक्टिविटीज भी सिखाई जा रही है, लेकिन स्कूल में अगर एक बच्चे को गोली चलाने की ट्रेनिंग दी जानी लगे तो आप क्या कहेंगे ? दरअसल, समस्तीपुर में एक बंद स्कूल में एक युवक गोली चलाने की ट्रेनिंग ले रहा है।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही प्रशासन भी चौंक गई, जिसके बाद पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वायरल वीडियो में युवक को फायरिंग करने की ट्रेनिंग दी जा रही है और इस दौरान वहां जोर की आवाज होती है। यह वीडियो बुधवार की बताई जा रही है।
पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि विडियो में दिख रहा युवक आखिर है कौन। वीडियो में युवक किसी चीज पर निशाना लगाते हुए फायरिंग करता है। इस दौरान युवक को ट्रेनिंग देने वाला शख्स वीडियो भी बना लेता है। मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक की पहचान की जा रही है।
More Stories
22 साल की उम्र में IPS बनीं ये लेडी सिंघम, इस वजह से IPS KAMYA MISHRA ने दे दिया पुलिस की नौकरी से इस्तीफा
शादी के 3 दिन बाद दुल्हन पहुंच गई थाने, कहा-लड़का पसंद नहीं..एक पल भी नहीं रहूंगी साथ
जातीय गणना में सरकार ने किया है बड़ा खेल! यादवों की संख्या बढ़ने पर मांझी ने उठाए सवाल, पूछा- अचानक 14 फीसदी कैसे हो गए?