December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

तंजीमुल अनुसार कमेटी ने निकाली तिरंगा जागरूकता रैली । आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं :–अशफाक अहमद।

https://crimefreeindianews.com/?p=721

मेदिनीनगर :- 12 अगस्त 2022 :- माली मुहल्ला स्थित तंजीनुल अंसार कमेटी, पलामू द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ में अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा पद यात्रा निकाला गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए तिरंगा जुलूस का समापन छः मुहान पर किया गया।मौके पर तंजीम के सदर अशफाक अहमद ने कहा कि  अपने-अपने घरों पर ध्वजारोहण कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सहयोगी बनें और आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं।उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव के मौके पर हमारे द्वारा लिया गया ।

सच्चा संकल्प ही उन महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।तिरंगा जागरूकता रैली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष फिरोजुद्दीन अंसारी, अंजुमन इस्लामिया के सदर एवं भाजपा नेता गुलाम गौस उर्फ गुड्डू खान, तंजीम के सेक्रेटरी नसीम अहमद, उपाध्‌यक्ष कलाम आज़ाद, खजांची सेराज अंसारी, युवा नेता आसिफ नैयर, इंजीनीयर सलाहुद्दीन, मोहम्मद जावेद, भूपेंद्र सिंह, जियाउद्दीन अंसारी, छोटू सिंह, शाह आलम, हेशामुद्दीन अंसारी एवं नवाटोली चिल्ड्रन पैराडाइज पब्लिक स्कूल के सैकड़ों बच्चे अपने नन्हें हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए मौजूद थे।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?