December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

ट्वीट से मची खलबली… बार-बार बांग्लादेश जाने वाले देशद्रोही की अब खैर नहीं – निशिकांत दूबे

https://crimefreeindianews.com/?p=721

Jharkhand News:- झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के धुर विरोधी गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने फिर से एक ट्वीट कर सनसनी मचा दी है। इस बार सांसद ने बांग्‍लादेश कनेक्‍शन ढूंढ़ निकाला है। उनके मुताबिक इस मामले में एनआइए को अहम सुराग हाथ लगे हैं।

रांची:- झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के धुर विरोधी गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने सोमवार को फिर से एक ट्वीट कर सनसनी मचा दी है। इस बार सांसद ने बांग्‍लादेश कनेक्‍शन ढूंढ़ निकाला है। उनके मुताबिक इस मामले में एनआइए को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसकी जांच की जा रही है। देशद्रोही कृत्‍य करने वाले की अब खैर नहीं है। एक और ट्वीट में सांसद ने हेमंत सोरेन द्वारा ईडी को दी गई चेतावनी पर लिखा- सर प्रवर्तन निदेशालय तो कोटरीवार तक पहुंचकर आपके पास पहुंच गई, गलती नहीं सही से ही पहुंची है। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में मौखिक और हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि भ्रष्टाचार के तार आपसे जुड़े हैं, यह भाषण किसके लिए? मालूम को कि हेमंत सोरेन ने एक दिन पहले दिल्‍ली में न्‍यूज चैनलों को दिए इंटरव्‍यू में ईडी को सख्‍त चेतावनी दी थी। हेमंत ने कहा था कि ईडी अगर गलती से भी उनके पास पहुंच गई तो बहुत मुसीबत झेलेगी।


निशिकांत ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा- पिछले तीन वर्षों में बांग्लादेश की लगातार यात्रा करने वाले, झारखंड का पैसा बांग्लादेश के रास्ते भेजने वाले को एनआइए ने खोज लिया है। आदि‍वासि‍यों के नाम पर परिवारवादी व देशद्रोही व्यक्ति की अब खैर नहीं। हालांकि, इस ट्वीट में निशिकांत ने स्‍पष्‍ट तौर पर किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रोज-रोज के ट्वीट की तरह इस ट्वीट का भी झारखंड में चल रही ईडी की जांच-छापेमारी से गहरा जुड़ाव है। उन्‍होंने उदृत व्‍यक्ति के बारे में कहा है कि उन्‍होंने तीन साल में बांग्‍लादेश की लगातार यात्रा की है। इस दौरान पैसे का भी लेनदेन किया गया है।

इधर एक और ट्वीट में निशिकांत दूबे ने कहा है कि छापेमारी में मिले दस्‍तावेजों की जांच के दौरान बांग्लादेश के साथ अवैध व्यापार व लेनदेन का हिसाब केंद्रीय जांच एजेंसियों को मिला है। झारखंड की इस दुर्गति के लिए कांग्रेस भी उतनी ही जिम्‍मेदार है। इस पार्टी ने इसके पहले मधु कोड़ा जी से राज्य लुटवाया अब बांग्लादेश के व्यापारियों से?

बता दें कि बीते दिन निशिकांत दूबे ने हेमंत सोरेन के एक टीवी इंटरव्‍यू को टैग करते हुए खास चौपाई लिखी थी। गोस्‍वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस की पंक्तियों को उदृत करते हुए भाजपा सांसद ने लिखा था कि बिनय ना मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत। बोले राम सकोप तब, भय बिन होय न प्रीत। इस चौपाई के मायने ये हैं कि अनुनय-विनय नहीं मानने पर भय का सहारा लेना ही पड़ता है। जिस तरह प्रभु श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई करने के लिए समुद्र से रास्‍ता मांगा था और वो नहीं माना। तब मर्यादा पुरुषोत्तम ने अपने शक्ति वाण से समुद्र की जड़ता को समूल नष्‍ट कर दिया।

देश भर के लाभार्थियों को आज शिमला से संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन में शामिल होंगे और वहीं से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से आनलाइन संवाद करेंगे। झारखंड में भाजपा इस कार्यक्रम का मंडल स्तर पर लाइव प्रसारण करेगी, जिसमें वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। इस मौके पर झारखंड के लाखों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी भेजी जाएगी।

इस क्रम में रांची के नामकुम में स्थित भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान में आयोजित किसान सम्मेलन में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं कोडरमा के जयनगर प्रखंड मुख्यालय,कृषि विज्ञान केंद्र में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल होंगी। भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश भर के सभी मंडलों में लाभार्थियों के साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से इस कार्यक्रम को लाइव देखेंगे।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?