बोकारो में BOB और BAI की फर्जी शाखा पकड़ी गई:मकान मालिक ने पुलिस से की शिकायत; अकाउंट ओपनिंग फार्म, मुहर समेत दो गिरफ्तार
बोकारो में बैंक की फर्जी शाखा खोल कर जालसाजी चल रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विद्यार्थियों के बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा का फोटो और पहचान पत्र, खाता खोलने का फॉर्म, लक्ष्मी लाडली योजना का फॉर्म और मुहर बरामद किया है।
यह फर्जीवाड़ा जिले के चंदनक्यारी में चल रहा था। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों ने सुभाष चौक पर एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में किराए पर बैंक की शाखा खोल रखी थी। जब उनकी गतिविधियों पर मकान मालिक को शक हुआ तब उसने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने गिरोह के सरगना दिलीप महतो, वरुण कुमार, श्यामलाल महतो व कुंदन तिवारी समेत आठ लोगों पर जालसाजी कर ठगी करने से जुड़ा मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में दो लोगों, कुंदन तिवारी और वरुण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि मकान मालिक की सतर्कता से फर्जीवाड़ा गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस रैकेट के खुलासे से सैकड़ों ग्रामीणों व स्कूली विद्यार्थियों को ठगे जाने से बच गए।
#Jharkhand_news #Jharkhand #BokaroNews #Bokaro #Palamunews #Crimenewsjharkhand #Crimenews #Politicenews #News
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी