झारखंड:- झारखंड में मई में पंचायत चुनाव होगें। चार चरणों में होने वाले इस चुनाव में पहले चरण का मतदान 14 मई को और अंतिम चरण का मतदान 27 मई को होगा। जून में परिणाम आएगा। पंचायती राज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी कर ली है।
चुनाव से संबंधित फाइल राजभवन को भेज दी गई है। राजभवन से मंजूरी मिलते ही चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सूत्रो के मुताबिक मंगलवार तक अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 में ही होने थे।
लेकिन कोरोना के कारण यह नहीं हो सका। समिति बनाकर पंचायतों के विकास से संबंधित काम चलाया जा रहा है। समिति को मई 2021 तक का समय दिया गया था। बाद में पंचायत चुनाव होने तक इसका अवधि विस्तार कर दिया गया।
यूपी से मंगाए 50 हजार बैलेट बॅाक्स : पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। इसके लिए 50 हजार बैलेट बॅाक्स यूपी से मंगाए गए हैं। इसके अलावा राज्य में पहले से 52 हजार बैलेट बॅाक्स उपलब्ध हैं।
केंद्र ने राशि रोकने की दी थी चेतावनी
केंद्र सरकार ने चेताया था कि पंचायत चुनाव न कराने पर केंद्रीय राशि रोक दी जाएगी। इसके देखते हुए राज्य सरकार ने जल्दी चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी।
इधर, पंचायती राज विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर ओबीसी को बिना आरक्षण दिए चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी है। ओबीसी के लिए आरक्षित सीट को इस बार सामान्य सीट मानते हुए चुनाव कराए जाएंगे।
घोषणा के बाद नहीं बदलेंगे बूथ
आयोग ने डीसी को निर्देश दिया है कि चुनाव की घोषणा के बाद मतदान केंद्रों में कोई बदलाव नहीं होगा। सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही कुछ केंद्रों में बदलाव हो सकते हैं। दरअसल कुछ जिलों से अभी भी बूथ बदलने के प्रस्ताव आ रहे हैं।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी