साहिबगंज के बोरियो में रोंगटे खड़ी करने वाली घटना सामने आयी है। यहां 22 वर्ष की आदिम जनजाति महिला को कटर से 12 टुकड़ों में काट डालने का मामला सामने आया है। फिलहाल, उसके पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Sahibganj News: दिल्ली की ‘श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड’ की लोमहर्षक घटना को पूरा देश अब तक भूला भी नहीं था कि साहिबगंज के बाेरियो में इसी तरह की रोंगटे खड़ी करनेवाली घटना सामने आयी है। यहां 22 वर्ष की आदिम जनजाति महिला को कटर से 12 टुकड़ों में काट डालने का मामला सामने आया है। मृतक महिला का नाम रबिका पहाड़ीन है। यह महिला बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहनेवाली थी। वह शादी के बाद पति दिलदार अंसारी के साथ बेलटोला स्थित घर पर रहती थी। दिलदार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान के अनुसार, महिला का क्षत-विक्षत शव शनिवार शाम 6:00 बजे बोरियो थाना क्षेत्र के संथाली मोमिन टोला स्थित एक पुराने बंद घर और उसके बाहर से 12 टुकड़ों में बरामद किया गया है। हालांकि, महिला का सिर और शरीर के कुछ अंग अब तक बरामद नहीं किये गये हैं। मौके पर साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा और चिकित्सकों की टीम भी पहुंच गयी है। चिकित्सक यह देख रहे हैं कि महिला की गर्दन से ऊपर के हिस्से के अलावा शरीर का और कौन-कौन से भाग गायब हैं।
मृतक महिला की पहचान उसके पति दिलदार अंसारी (25 वर्ष) ने की है. पुलिस के अनुसार, रबिका पहाड़िन दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी। मामले में बोरियो पुलिस दिलदार को हिरासत में लेकर देर रात पूछताछ कर रही थी। शनिवार शाम 6:00 बजे मोमिन टोला में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे से महिला का पैर कुत्तों द्वारा नोचते ग्रामीणों ने देखा। इसके बाद बोरियो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए एक बंद पड़े पुराने घर में गयी, जहां से टुकड़ों में महिला का शव मिला, प्रथम दृष्टया पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला की हत्या के बाद उसके शव को इलेक्ट्रीक कटर जैसी किसी धारदार चीज से काटा गया है। हालांकि, यह जांच का विषय है।
बोरियो में एक आदिम जनजाति महिला का शव कई टुकड़ों में बरामद किया गया है। उसका गर्दन से ऊपर का हिस्सा सहित शरीर के कुछ अन्य हिस्से अब तक नहीं मिले हैं। चिकित्सक इसकी जांच कर रहे हैं। मामले में मृतक के पति दिलदार अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका दिलदार की दूसरी पत्नी थी।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी