December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

झारखंड में अपराधी बेखौफ

https://crimefreeindianews.com/?p=721

महज तीन रुपए बकाये को लेकर चाकूबाजी, पास खड़ी मां की गई जान

JHARKHAND : झारखंड के बोकारो से एक चौंका देने वाली घटना निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बोकारो के चास थाना इलाके में महज तीन रुपये के लिए बात इतनी बढ़ गई कि इसके लिए चाकूबाजी तक कर दिया गया और इसमें एक महिला की जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना चास के हाजी नगर मोहल्ले की बताई जा रही है। जहां तीन रुपये बकाये को लेकर युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि चाकूबाजी शुरू हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान बीच बचाव करने आई उस युवक की मां नजमा चाकूबाजी का शिकार हो गई। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नजमा को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, इस घटना में घायल हुए  युवक इम्तियाज ओर मुमताज को इलाज़ के लिए बोकारो सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे चास थाना के इंस्पेक्टर मो. रुस्तम ने जानकरी देते हुए बताया कि इस घटना में शामिल आरोपियों गुड्डू ओर ज़ाकिर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। महज़ तीन रुपये के बकाये को लेकर हुई इस घटना को लेकर सवाल करने पर थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकता है। वहीं, इस घटना को लेकर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि आरोपी अपराधी किस्म के लोग हैं। उनका काम है नशे करने के बाद क्राइम की घटनाओं को अंजाम देना।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?