जेडीए, रिम्स, दिल्ली के रेसिडेंट डॉक्टरों पर 27/12/21 को पुलिस बर्बरता के विरोध में कल शाम 28/12/21 को मार्च प्रोटेस्ट निकला और आज शांतिपूर्ण तरीके से ओपीडी का बहिष्कार किया। आज के आंदोलन में 500 से अधिक जूनियर रेसिडेंटो ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस आंदोलन को सीनियर फैकल्टी और सीनियर डॉक्टरों और IMA का भी जोरदार समर्थन मिला जिसके चलते ये आंदोलन पूरी तरह से सफल रहा। जेडीए ने दूर दराज से आए मरीजों को ओपीडी बंद होने के चलते जो समस्या हो सकती थी उसके लिए सेंट्रल इमरजेंसी में अलग अलग विभाग के अत्याधिक डॉक्टरों की ड्यूटी लगवाई ताकि सभी मरीजों को ओपीडी के अभाव में भी इलाज मिलता रहे।
हम आशा करते है कि सरकार जल्द से जल्द नीट पीजी काउंसलिंग 2021 की प्रक्रिया शुरू करे ताकि घर बैठे 40,000 डॉक्टर जल्द से जल्द एडमिशन ले सके और मानवता की सेवा कर सके ।
यह विरोध
डॉ विकास कुमार-प्रेसीडेंट जेडीए
डॉ-सुजीत मुर्मू-एक्जिक्यूटिव प्रेसिडेंट
डॉ अमित रंजन आईटी सेल हेड
डॉ नीतू डॉ श्रेया डॉ प्रकृति डॉ दसरथ सिंह
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
झारखंड के पलामू के मेदिनीनगर में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर को किया रवाना
ग्राइंडर मशीन की चपेट में आकर प्लंबर की मौत