October 18, 2025

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

गुरुग्राम डेरे पर मिलने पहुंची हनीप्रीत, मां ने बेटे के लिए बनाई खास खीर

https://crimefreeindianews.com/?p=721

गुरमीत राम रहीम को चुनाव से चंद दिन पहले 21 दिन की फरलो मिली है, जिसकी हर ओर चर्चा है। फरलो का यह वक्त राम रहीम अपने गुरुग्राम डेरे पर बिता रहा है। मंगलवार को उसका डेरे पर पहला दिन था। पहले ही दिन गुरमीत राम रहीम से मिलने हनीप्रीत साउथ सिटी के डेरे पर पहुंची, जहां पर राम रहीम की बेटी व मां पहले से मौजूद रहीं। परिवार के साथ खाना खाने के साथ देर रात तक उनकी बातें चलती रहीं।

मां की ओर से बेटे के लिए पसंदीदा खीर कम चीनी में बनाई गई थी। राम रहीम के जेल से फरलो पर आने की सूचना के बाद भक्त यहां पर पहुंचने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया। तीन साल से बंद डेरे की रौनक ही बदल गई है। सोमवार को पांच बजे राम रहीम के पहुंचने के बाद से पुलिस ने उस स्थान को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?