December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

खालिस्‍तानी आतंकवाद को लेकर मोर्चा खोलने वाले कुमार विश्‍वास को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी

https://crimefreeindianews.com/?p=721

केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता एवं कवि कुमार विश्‍वास को सीआरपीएफ कवर वाली वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। हाल ही में कुमार विश्‍वास ने खालिस्‍तानी आतंकवाद को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता एवं कवि कुमार विश्‍वास (Kumar Vishwas) को सीआरपीएफ कवर वाली वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। हाल ही में कुमार विश्‍वास ने खालिस्‍तानी आतंकवाद को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कुमार विश्‍वास के सनसनीखेज आरोपों के बाद सियासी हल्‍के में हड़कंप मच गया था। इससे पहले आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि केंद्र सरकार कुमार विश्वास की सुरक्षा को लेकर समीक्षा कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिया था कि कुमार विश्‍वास को किसी केंद्रीय सुरक्षा बल के कवर वाली सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्‍तानी अलगाववादियों से समर्थन लेने का गंभीर आरोप लगाया था। कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के आरोपों को आम आदमी पार्टी ने खारिज कर दिया था लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों की ओर से सवाल खड़े किए गए थे। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या नहीं

Post By .Aman Pratap

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?