शराब के नशे में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मार कर गंभीर रूप से किया घायल, जानिए कहां की है घटना
Palamu : गुरुवार देर रात जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में कुटमु के बेतला रोड में शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । जिसके बाद पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । घायल महिला की पहचान मालो देवी (60वर्ष) के रूप में हुई है। दरअसल, बेतला रोड के भुइयां टोला में गुरुवार रात राजदुलार भुइयां शराब के नशे में चूर होकर घर आया और अपनी पत्नी से विवाद होने पर गुस्से में घर पर रखी कुल्हाड़ी अपनी पत्नी को दे मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
इसके बाद राजदुलार भुइंया मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह भेजा । जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया । घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी