#Meerut #JanikhurdPolicestation :- जानी- मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र की 13 वर्षीय नाबालिक लड़की का अपहरण करके दो युवक होटल में ले गए वहां लड़की को बंधक बनाकर होटल संचालक सहित तीनों युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है।
मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र की 13 वर्षीय नाबालिक लड़की घर का सामान लेने के लिए बागपत रोड पर गई थी। कई घंटे तक वापस ना आने पर परिजनों ने लड़की को ढूंढना शुरू किया तथा टीपी नगर पुलिस को सूचना दी। काफी तलाश करने के बाद परिजनों को पता चला कि उनकी लड़की को प्यारे नामक टेंपो चालक दो युवकों के साथ लड़की को बाईपास की तरफ ले गया है।
परिजनों ने टेंपो चालक प्यारे को पकड़ कर पूछताछ की तो प्यारे ने बताया कि आपकी लड़की को बागपत रोड स्थित एक ओयो होटल में ले गया था तथा तुम्हारी पुत्री वहीं पर है जिसे रहा हरिद्वार में बेचना चाहते हैं। परिजन कई लोगों के साथ होटल पहुंचे तो वहां होटल संचालक शिवकुमार से काफी पूछताछ करने के बाद पता चला कि विकास नाम के व्यक्ति को लड़की को बेचने की बात हुई है। लड़की ने बताया कि शिवकुमार प्यारे तथा विकास ने बारी बारी से मेरे साथ दुष्कर्म किया है।
परिजनों ने टीपी नगर पुलिस को सूचना दी टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल जानी थाने का बताकर जानी थाने की पुलिस को बुलाकर लड़की परिजनों के सुपुर्द कर दी गई। थाना सीमा विवाद में न तो जानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और ना ही टीपी नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया पीड़ित परिवार एसएसपी ऑफिस पहुंचे जिसके बाद एसएसपी ने जानी पुलिस को फटकार लगाई तथा मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जिसके बाद जानी पुलिस ने होटल संचालक शिवकुमार टेंपो चालक प्यारे तथा विकास के खिलाफ खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी फैसला करने का दबाव बना रहे है।
More Stories
बेटे की चाह में लूट गई महिला की इज्जत, पाखंडी ने किया पूरी मंडली के साथ गैंगरेप, घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था
सरकारी कमरे में इंस्पेक्टर के साथ रंगरलियां मना रहा था थानेदार, फौज लेकर पहुंच गई बीवी, फिर जो किया नहीं होगा यकीन
शंभू बॉर्डर पर बनी रहेगी यथास्थिति, सुप्रीम कोर्ट का आदेश