Ayodhya security system अयोध्या की सुरक्षा-व्यवस्था और मजबूत और अत्याधुनिक की जाएगी। निर्माणाधीन राम मंदिर परिसर के अलावा हनुमान गढ़ी कनक भवन सरयू तट समेत सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाये जाएंगे। भविष्य में अयोध्या में बढ़ने वाले पर्यटन के ष्टिगत भी सुरक्षा के दायरे को बढ़ाया जायेगा।
बन रहे भव्य राम मंदिर परिसर के साथ ही पूरी अयोध्या अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस होगी। सुरक्षा बलों के साथ सीसीटीवी कैमरों से लेकर अन्य उपकरणों के जरिए चप्पे-चप्पे पर पहरा होगा। एकीकृत कंट्रोलरूम के जरिये हर गतिविधि पर पुलिस की सीधी नजर होगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को डीजीपी मुख्यालय में अयोध्या की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयार की जा रही योजना की गहन समीक्षा की।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी मुकुल गोयल के साथ सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया। इस दौरान एडीजी सुरक्षा बीके सिंह ने नई सुरक्षा योजना को लेकर प्रस्तुतीकरण भी दिया। मुख्य सचिव ने पुलिस मुख्यालय का भ्रमण करने के साथ ही सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल के कामकाज को भी देखा।
अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर परिसर के अलावा हनुमान गढ़ी, कनक भवन, सरयू तट समेत सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाये जाएंगे। इसके लिए विश्व स्तर पर प्रयोग हो रही सुरक्षा तकनीकों के अध्ययन के साथ ही अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों के विशेषज्ञों से भी विमर्श किया जा रहा है। एडीजी सुरक्षा की अगुवाई में एक कमेटी नई सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर रही है। भविष्य में अयोध्या में बढऩे वाले पर्यटन के ²ष्टिगत भी सुरक्षा के दायरे को बढ़ाया जायेगा।
More Stories
बेटे की चाह में लूट गई महिला की इज्जत, पाखंडी ने किया पूरी मंडली के साथ गैंगरेप, घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था
शंभू बॉर्डर पर बनी रहेगी यथास्थिति, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
राहत फतेह अली खान दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार?