- Dumka Girl Ankita Murder Case: झारखंड के दुमका में हुए अंकिता मर्डर केस में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। अंकिता के विसरा को सुरक्षित रखा गया है ताकि जांच प्रक्रिया सही रूप से चल सके।
- अंकिता के हत्यारो को अब तक फांसी क्यों नहीं ?
- झारखण्ड सरकार और प्रशासन अपराधी को बचने में क्यों लगी है ?
हाइलाइट्स
दुमका के अंकिता हत्याकांड के बाद से झारखंड की राजनीति उबाल पर है
लोग इस केस के आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं
अंकिता को घर में घुसकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया था
रांची: झारखंड के दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड में बड़ा अपडेट है। इस मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दुमका पुलिस को सौंप दी गई है। अंकिता के शव का पोस्टमार्टम रांची स्थित रिम्स के फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग में हुआ था। डॉक्टरों की रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से अंकिता को जलाया गया था और यही उसके मौत की वजह भी बनी। जलने से अंकिता के शरीर की परत पर मवाद भर गए थे, इसी वजह से उसके शरीर के अंगों ने भी धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया और आखिरकार उसकी जान चली गई।
अंकिता के शव से बिसरा को सुरक्षित निकालकर रांची रिम्स में रखा गया है, जिसकी फोरेंसिक जांच होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है कि तीन महीने के भीतर पुलिस उक्त बिसरा को राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में नहीं ले जाएगी तो रिम्स प्रबंधन उसे निष्पादित कर देगा। अब तक दुमका पुलिस ने उक्त बिसरा को एसएफएसएल में नहीं पहुंचाया है।
झारखंड के दुमका की अंकिता सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके दोस्त नईम उर्फ छोटू पर POCSO की धाराएं लगा दी गई हैं. इससे पहले झारखंड पुलिस ने अंकिता को बालिग माना था, लेकिन अब उसे नाबालिग मानकर आरोपियों पर POCSO की धाराएं जोड़ दी गई है। झारखंड के दुमका में हुई इस घटना से देश भर के लोग गुस्से में हैं। गुस्साये लोग सड़क पर उतर आये हैं और लगातार इंसाफ की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।
हिंदू संगठन और बीजेपी के लोगों ने भी प्रदर्शन किया तो साथ ही साथ आरोपी शाहरुख का पुतला फूंका। राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा देने की मांग की है। इस बीच झारखंड पुलिस की एसआईटी ने इस केस के दोनों आरोपियों शाहरूख और छोटू को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। बुधवार को ही अंकिता के दुमका स्थित घर पर परिजनों से मिलने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे और कपिल मिश्रा भी पहुंचे थे। अंकिता के पिता ने बेटी की हत्या को लव जेहाद से जुड़ा मामला बताया है।
#Jharkhand #Jharkhandnews #Ankitasingh #Ankita_singh #Ankita_Murder_cases #Dumkanews #Ranchi #Dumka_Ankita_Singh #Jharkhandcrimenews #Jharkhand_Crime_News #PalamuNews #Palamu_News
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी